Jamshedpur : जमशेदपुर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो युवक पुलिस हिरासत से फरार हो गए। यह घटना बुधवार को हुई, जब पुलिस दोनों आरोपियों को फिंगरप्रिंट प्रक्रिया के लिए एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंची थी।
कैसे हुई पूरी वारदात?
पुलिस जानकारी के अनुसार, बिष्टुपुर थाना की टीम ने दोनों आरोपियों को टाटा स्टील परिसर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपियों को जेल भेजने से पहले उनके फिंगरप्रिंट लिए जाने थे, जिसके लिए पुलिस उन्हें एसएसपी कार्यालय लेकर गई।
जैसे ही पुलिस की जीप कार्यालय के बाहर रुकी, दोनों आरोपियों ने मौका देखकर अपने हाथों की रस्सी काट दी और भाग निकले। यह पूरी घटना पुलिस की आंखों के सामने हुई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
एक पकड़ाया, दूसरा अब भी लापता
पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और पीछा शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद एक आरोपी को पास के एक सरकारी क्वार्टर से पकड़ लिया गया, जहां वह छिपा हुआ था। लेकिन दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।
अब पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में शहरभर में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों के पास रस्सी काटने के लिए ब्लेड या कोई अन्य धारदार वस्तु कैसे पहुंची।
Also Read : ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज, राज बेगम की प्रेरणादायक कहानी