Palamu : पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए लफड़े के बाद एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गयी और फिर शव को जंगल में जला दिया गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए दो संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, ललन भुईयां के आवेदन पर 20 अगस्त को लेस्लीगंज थाना में कांड संख्या 111/2025 दर्ज किया गया। जांच के क्रम में सामने आया कि 16 अगस्त को पैसों के लेन-देन को लेकर घुटुवा गांव का रहने वाला जनेश्वर सिंह (34 वर्ष) और उसके पिता राजेश्वर सिंह (58 वर्ष) ने मिलकर मनोज भुईयां उर्फ मनु भुईयां (20 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने साजिश के तहत बॉडी को छिपाने की कोशिश की। जब बॉडी नहीं छिपा सके तो 17 अगस्त को वे मृतक के शव को भुरी जंगल ले गए और सबूत मिटाने के मकसद से उसे आग के हवाले कर दिया। गिरफ्तार बाप-बेटे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने भुरी जंगल से मृतक का जला हुआ अस्थि अवशेष बरामद किया है। वहीं, मामले की आगे की जांच जारी है।
Also Read : आजसू छात्र संगठन ने निकाली शव यात्रा, प्रशासन पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
Also Read : गोड्डा में फंदे पर लटकी मिली आदिवासी छात्रा, चाचा के नाम छोड़ा नोट