Patna : बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश और जलजमाव के बाद अब डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 48 घंटों में पटना में डेंगू के 28 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 15 अगस्त से अब तक डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। 15 अगस्त को 6, 16 अगस्त को 4, 17 अगस्त को 9, 18 अगस्त को 2, 19 अगस्त को 13 और 20 अगस्त को 15 नए मामले दर्ज किए गए। इस तरह अगस्त महीने में अब तक कुल 71 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।
इन क्षेत्रों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग ने पटना के कई क्षेत्रों में डेंगू के मामलों में वृद्धि की जानकारी दी है। पटना सिटी, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग, कंकड़बाग, एजी कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कदमकुआं, अनिसाबाद, दीघा घाट, मंदिरी, बहादुरपुर, सैदपुर, खजांची रोड, सिपारा और बांकीपुर जैसे इलाकों से नए मामले सामने आए हैं। इन क्षेत्रों में नालियों में जलजमाव और खुले में पानी जमा होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जो डेंगू के मच्छरों के पनपने का प्रमुख कारण बन रहा है।
अस्पतालों में मरीजों की भीड़
डेंगू के बढ़ते मामलों के कारण पटना के प्रमुख अस्पतालों जैसे पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इन अस्पतालों में डेंगू की जांच और इलाज के लिए मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।
सिविल सर्जन ने दी बचाव की सलाह
पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। इसके लिए घर के आसपास पानी जमा न होने दें, हर सप्ताह कूलर, गमले और अन्य बर्तनों का पानी बदलें। साथ ही पूरी बांह के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का उपयोग करने और बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
स्वास्थ्य विभाग का हाई अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है। विभाग ने लोगों से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और जलजमाव को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।
Also Read : हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, NH-19 पर लगा लंबा जाम