Johar Live Desk : भारतीय शेयर बाजार में दो दिन की तेजी के बाद बुधवार को गिरावट का रुख देखा गया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लाल निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 101.03 अंक गिरकर 81,543.36 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50.28 अंक टूटकर 24,952 पर कारोबार करता दिखा।
बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद सेंसेक्स 113.58 अंक (0.14%) की गिरावट के साथ 81,530.81 पर और निफ्टी 29.10 अंक (0.12%) नीचे 24,951.55 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी एक बार फिर 25,000 के स्तर से नीचे आ गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका और एशिया के बाजारों में गिरावट का असर घरेलू इक्विटी मार्केट पर पड़ा है।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल 10 के शेयर हरे निशान में खुले, जबकि 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। टीसीएस और एक्सिस बैंक के शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। निफ्टी-50 में 14 कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई, जबकि बाकी 36 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स में भारती एयरटेल के शेयरों में 1.50% की सबसे अधिक तेजी देखी गई, वहीं कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.68% गिरे।
गौरतलब है कि मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स 370.64 अंक चढ़कर 81,644.39 और निफ्टी 103.70 अंक बढ़कर 24,980.65 पर बंद हुआ था। रिलायंस और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में मजबूती देखी गई थी। हालांकि, आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जिससे निवेशकों की नजर अब वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों पर टिकी है।
Also Read : गया से नई दिल्ली के लिए ‘अमृत भारत ट्रेन’ 22 अगस्त से शुरू, शेड्यूल जारी