Saraikela : सोमवार दोपहर टियूनिया गांव में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। सात वर्षीय रविन्द्र महतो की करंट लगने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बच्चा घर में रखा पंखा चालू करने गया था, जिस पर गीला कपड़ा डला हुआ था। जैसे ही उसने स्विच ऑन किया, वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने तुरंत मेन स्विच बंद किया और उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। उधर, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि तारों और उपकरणों की नियमित जांच होती, तो यह हादसा टल सकता था। साथ ही, उन्होंने मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है।
Also read:जमशेदपुर में दिव्यांग और बुजुर्गों का होगा फ्री हेल्थ चेकअप, 19 अगस्त से 1 सितम्बर तक लगेगा शिविर
Also read:Bokaro Airport के संचालन पर 20 अगस्त को होगा अंतिम फैसला, पूरा हो सकता है शहरवासियों का सपना