New Delhi : भारत निर्वाचन आयोग 17 अगस्त, रविवार को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इसकी जानकारी आयोग के मीडिया निदेशक जनरल द्वारा दी गई है।
New Delhi : भारत निर्वाचन आयोग 17 अगस्त, रविवार को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इसकी जानकारी आयोग के मीडिया निदेशक जनरल द्वारा दी गई है।
माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग एसआईआर (SIR) से जुड़े मुद्दों और उस पर उठ रहे सवालों को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर सकता है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे वक्त पर होने जा रही है जब विपक्षी दल कांग्रेस और राजद 18 अगस्त से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने वाले हैं। यह यात्रा 6 दिन तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 25 जिलों से होकर गुजरेगी।
इस अभियान में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे। अब सबकी नजरें 17 अगस्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें चुनाव आयोग की ओर से आने वाला बयान देश की राजनीति में अहम भूमिका निभा सकता है।
Also Read : देवघर में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, भव्य तरीके से सजाया गया राधा-कृष्ण मंदिर
Also Read : जासूसी मामला : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की इस दिन कोर्ट में होगी पेशी, 2500 पेज की चार्जशीट दाखिल
Also Read : तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी नेमरा पहुंचे, दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि