Johar Live Desk: मथुरा में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह अवसर भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव का है। जन्मभूमि को आकर्षक सजावट से सजाया गया है। मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है और गलियों में सजी झांकियां द्वापर युग की लीलाओं का सजीव चित्रण कर रही हैं।
नगरी पूरी तरह कृष्णमय हो उठी है। देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालु कान्हा के दर्शन को लालायित हैं। मंदिरों में की गई भव्य सजावट और सड़कों पर बने मनोहारी दृश्य भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं जिनमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।
भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस बल, पीएसी और कमांडो दस्ते हर महत्वपूर्ण स्थल पर तैनात हैं ताकि श्रद्धालु निश्चिंत होकर उत्सव का आनंद उठा सकें।

अष्टमी तिथि पर मनाई जाने वाली जन्माष्टमी के अगले दिन यानी 17 अगस्त, रविवार को नंदोत्सव की धूम रहेगी। इस अवसर पर भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई दी जाएगी और भंडारों का आयोजन किया जाएगा। विशेष रूप से वृंदावन में यह पर्व और भी महत्व रखता है क्योंकि यही वह भूमि है जहां नन्हें कान्हा ने अपनी बाल लीलाएं की थीं। वहां के मंदिरों में भी विशेष पूजा, भजन और उत्सव होंगे जिनमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।