Jamtara (Rajiv Goswami) : जमीन हड़पकर घर बसाने के लालच में भतीजे ने अपनी ही चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जामताड़ा के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गुलू डुमरिया गांव की है, जहां करीब डेढ़ माह पहले 65 वर्षीय सुकरमनी किस्कू की हत्या गला रेतकर कर दी गई थी। लंबे समय तक पुलिस को कातिल तक पहुंचने में कठिनाई हुई, क्योंकि हत्यारा घर में ही मौजूद था और खुद को निर्दोष साबित करने का हरसंभव प्रयास करता रहा। शनिवार को जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा था, लेकिन लगातार अनुसंधान के बाद यह साफ हो गया कि सुकरमनी किस्कू की हत्या उनके भतीजे परमेश्वर सोरेन ने ही की थी।
लालच बना हत्या की वजह
एसपी ने बताया कि मृतका सुकरमनी किस्कू के पास करीब 60 एकड़ जमीन थी और उनकी कोई संतान नहीं थी। परमेश्वर सोरेन ही उनका एकमात्र नजदीकी रिश्तेदार था। जांच में पता चला कि परमेश्वर शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी चाची इस पर सहमत नहीं थीं। जमीन और संपत्ति पर कब्जा करने तथा घर बसाने की लालच में उसने चाची की हत्या की साजिश रची और गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया गया है, जिस पर खून के धब्बे भी मौजूद थे।
पुलिस टीम ने किया खुलासा
इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम में नाला इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, बिंदु राम, राजेश्वर प्रसाद यादव, राकेश रंजन, मनोहर महतो, नीरज कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Also Read : झारखंड आंदोलन के 6052 आंदोलनकारी चिह्नित… देखें लिस्ट