Patna : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज यानी शनिवार को पटना के अटल बिहारी वाजपेयी पार्क, पाटलिपुत्र में एक राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, CM नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी सहित राज्य के कई मंत्री और गणमान्य व्यक्तियों ने वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह की शुरुआत ‘बिहार गीत’ के साथ हुई, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर सम्मानपूर्वक सुना। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगों ने वाजपेयी जी के राजनीतिक जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी नेता, प्रखर वक्ता और जनता के सच्चे सेवक थे।
गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमा वर्ष 2024 में इसी पार्क में स्थापित की गई थी, जिसका अनावरण स्वयं CM नीतीश कुमार ने किया था। तब से यह स्थल अटल जी की स्मृति में एक प्रेरणा केंद्र बन चुका है।

Also Read : लालू प्रसाद यादव ने शुरू किया चुनावी अभियान, आरा रवाना
Also Read : खुले नाले में गिरने से 5 साल के मासूम की मौ’त
Also Read : इंग्लैंड ने टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की, RCB के ये खिलाड़ी बने कप्तान