Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में 14 अगस्त को आई अचानक बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य शनिवार को तीसरे दिन भी जारी हैं। अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं। लगभग 70 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया शोक, NDRF का बड़ा राहत अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य प्रशासन के साथ मिलकर सभी जरूरी सहायता प्रदान कर रही है। केंद्र की ओर से NDRF की अतिरिक्त टीमें भेजी गई हैं और सेना को भी राहत कार्य में लगाया गया है।
मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से गत 8 अगस्त को 13 से 15 अगस्त के बीच जम्मू संभाग के पुंछ, राजोरी, रियासी, रामबन, अनंतनाग का कुछ हिस्सों, किश्तवाड़, उधमपुर, डोडा में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। रेड अलर्ट को लेकर लगातार चेताया जा रहा था। लोगों से नदी-नालों के पास न जाने और यात्रा स्थगित करने की अपील की गई है।

यात्रा अभी भी स्थगित
मचैल माता यात्रा को तीसरे दिन भी स्थगित रखा गया है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि स्थिति सामान्य होने तक यात्रा बहाल नहीं की जाएगी।
पीड़ितों को मुआवजा, जांच के आदेश
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि बाढ़ और आपदा की वजह की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है।
Also Read : पटना में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह, राज्यपाल व CM ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : खुले नाले में गिरने से 5 साल के मासूम की मौ’त