Garhwa : झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गढ़वा जिला मुख्यालय के पास स्थित नवादा गांव में हुआ। मृतकों में तीन सगे भाई और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नवादा निवासी मोती चौधरी के तीन बेटे अजय चौधरी (50), चंद्रशेखर चौधरी (42), और राजू शेखर चौधरी (55) नए मकान का निर्माण करा रहे थे। शुक्रवार को सेप्टिक टैंक का शटरिंग खोलने के दौरान यह हादसा हुआ। सबसे पहले मल्टू राम नामक ग्रामीण टैंक में उतरे और बाहर नहीं निकले। उन्हें देखने के लिए एक-एक कर तीनों भाई भी टैंक में उतरे लेकिन सभी अंदर ही फंस गए।
ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, टैंक में मौजूद जहरीली गैस से दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार और गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद नवादा गांव और पूरे गढ़वा शहर में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है।