Munger : बिहार के चुनावी साल में रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी आई है। जमालपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन बिहार की सेमी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। ट्रेन का उद्घाटन 16 अगस्त 2025 को होगा, जिसमें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री व मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे।
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि यह ट्रेन भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का विस्तार है, जिसकी मांग लंबे समय से थी। अब इसे जमालपुर तक बढ़ाया गया है। नियमित संचालन 17 अगस्त 2025 से शुरू होगा। उद्घाटन के दिन यह विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी।
ट्रेन का समय और रूट
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (शुक्रवार छोड़कर) चलेगी। जमालपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर भागलपुर (4:22 बजे), बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट, बोलपुर एस निकेतन होते हुए रात 10:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में हावड़ा से सुबह 7:45 बजे चलकर दोपहर 2:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी, जिसमें भागलपुर में दोपहर 1:15 बजे रुकेगी। यह ट्रेन जमालपुर से हावड़ा का सफर सिर्फ साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी, जबकि अन्य ट्रेनों को इसमें 9-10 घंटे लगते हैं।

किराया और सुविधाएं
जमालपुर से हावड़ा तक एसी चेयर कार का किराया ₹1290 और एग्जीक्यूटिव क्लास का ₹2335 होगा। ट्रेन में जीपीएस-बेस्ड सूचना प्रणाली, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, बायो टॉयलेट्स, वाई-फाई, सीसीटीवी, रीक्लाइनिंग सीट्स और बेहतर सुरक्षा जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।
यात्रियों को फायदा
इस ट्रेन से मुंगेर, जमालपुर, भागलपुर और आसपास के यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा। यह बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच संपर्क को और मजबूत करेगा। साथ ही, व्यापारियों और युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे। रेलवे ने यात्रियों से पहले से टिकट बुक करने की सलाह दी है, क्योंकि शुरुआत में भारी भीड़ हो सकती है।
Also Read : स्वतंत्रता दिवस पर पाकुड़ में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने किया ध्वजारोहण