Johar Live Desk: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़े में आ गए हैं। मुंबई के एक बिजनेसमैन ने दोनों पर 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। चूंकि मामला आर्थिक अपराध से जुड़ा है और रकम 10 करोड़ रुपये से अधिक है, इसलिए केस इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को सौंप दिया गया है।
शिकायतकर्ता दीपक कोठारी, जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं, का आरोप है कि एक परिचित राजेश आर्या के जरिए उनकी मुलाकात शिल्पा और राज से हुई थी। उस समय यह कपल ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नामक एक होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल कंपनी चला रहा था।
दीपक कोठारी के मुताबिक, दोनों ने उनसे 75 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिस पर 12% ब्याज देने पर सहमति बनी थी। आरोप है कि बाद में इस रकम को निवेश दिखाकर धोखाधड़ी की गई और मासिक भुगतान का वादा भी पूरा नहीं किया गया।

शिल्पा और राज के वकील ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि यह एक पुराना लेन-देन है जिस पर 4 अक्टूबर 2024 को NCLT, मुंबई फैसला सुना चुका है। कंपनी के सभी दस्तावेज, कैश फ्लो स्टेटमेंट और ऑडिट रिपोर्ट अदालत में पेश किए गए थे और यह निवेश आपसी सहमति से हुआ था। वकील के मुताबिक कंपनी का चार्टर्ड अकाउंटेंट करीब 15 बार पुलिस थाने में आवेदन दे चुका है, लेकिन अब जाकर शिकायत दर्ज की गई है।
राज कुंद्रा पहले भी विवादों में रह चुके हैं, खासकर पोर्नोग्राफिक कंटेंट मामले में, जिसमें बाद में उन्हें कोर्ट से राहत मिली थी। नया मामला उनके लिए फिर से बड़ी कानूनी चुनौती बन सकता है।