Ranchi : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में हुई युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अरमान ने बुधवार को रांची सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। यह मामला 10 अगस्त 2025 का है, जब हिंदपीढ़ी में साहिल उर्फ़ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम के दफ्तर और उनके भाई के घर में जमकर तोड़फोड़ की थी। परिजनों का आरोप है कि मोहम्मद असलम ने जेल के अंदर से इस हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में पहले ही कई लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि अरमान घटना के बाद से फरार था।
पुलिस के मुताबिक, अरमान की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। सरेंडर के बाद अब उससे पूछताछ कर हत्या में उसकी भूमिका और साजिश के पीछे की वजहों का पता लगाया जाएगा। हिंदपीढ़ी गोलीकांड ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Also Read : नेमरा में सादगी का संदेश, पिता की तरह गांव की गलियों और पगडंडियों पर घूमते नजर आए सीएम हेमंत सोरेन