Johar Live Desk : जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। यह घटना स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले, बुधवार सुबह बारामूला जिले के चुरुंडा इलाके में हुई। मुठभेड़ के दौरान एक भारतीय जवान शहीद हो गया, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया।
सेना ने बताया कि आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर भारत में दाखिल होने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते उन्हें रोक दिया गया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले मंगलवार को बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के आईजी अशोक यादव ने चेताया था कि पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की साजिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तरी कश्मीर में एलओसी के उस पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की हलचल बढ़ी है।
बांदीपोरा में आयोजित 79 किमी लंबी साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बीएसएफ और सेना मिलकर मजबूत रणनीति के तहत काम कर रही हैं और अब तक हर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है।
Also Read : होनहार पुलिस अधिकारियों के भविष्य से क्यों खिलवाड़ कर रहे : बाबूलाल मरांडी
Also Read : लखीसराय के DM मिथलेश मिश्र की सादगी और मानवता ने जीता लोगों का दिल… जानें