Johar Live Desk : PM नरेंद्र मोदी अगले महीने सितंबर में अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं। वह न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र के उच्च-स्तरीय आम बहस को संबोधित कर सकते हैं। यूएन की ओर से जारी वक्ताओं की प्रारंभिक सूची में भारत के शासनाध्यक्ष को 26 सितंबर की सुबह भाषण देने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
यह बहस 23 से 29 सितंबर के बीच आयोजित होगी, जिसमें सबसे पहले परंपरागत रूप से ब्राजील और फिर अमेरिका के राष्ट्रपति मंच से बोलेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को भाषण देंगे। ट्रंप का यह संयुक्त राष्ट्र में अपने दूसरे कार्यकाल का पहला संबोधन होगा।
फरवरी में हुई थी मोदी-ट्रंप मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल फरवरी में वॉशिंगटन डीसी की यात्रा की थी और वहां राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के पहले चरण को लेकर बातचीत पर सहमति बनी थी।
भारत पर टैरिफ, बढ़ा तनाव
बातचीत के बीच अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया, जिसमें रूसी तेल की खरीद पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है। यह टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे अनुचित और अविवेकपूर्ण करार देते हुए कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।
बदलाव की संभावना बनी हुई है
यूएन महासभा के इस वार्षिक सम्मेलन को साल का सबसे व्यस्त राजनयिक सत्र माना जाता है। वक्ताओं की सूची अभी प्रारंभिक है, आने वाले हफ्तों में इसमें बदलाव संभव है। यह सत्र इस बार इस्राइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की पृष्ठभूमि में हो रहा है।