Patna : बिहार में सभी बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने की योजना के तहत मंगलवार को एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार ने राज्य भर के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया और योजना के लाभों की जानकारी दी। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल BJP के औराई विधायक एवं पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि NDA सरकार हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है, जिसमें बिजली आपूर्ति एक प्रमुख उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “आज बिहार के हर घर में बिजली पहुंच चुकी है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। यह बदलाव 2014 के बाद संभव हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी और बिहार में CM नीतीश कुमार ने विकास कार्यों को गति दी।”
राय ने विगत की स्थिति को याद करते हुए कहा कि एक समय बिहार में ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, फिर भी बिजली की उपलब्धता नहीं होती थी। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा, “आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। बिजली की कोई कमी नहीं है और CM की मुफ्त बिजली योजना ने लोगों में उत्साह का माहौल पैदा किया है।” उन्होंने जनता से अपील की कि अगर वे इस व्यवस्था और समृद्धि को बनाए रखना चाहते हैं, तो NDA को वोट देकर दोबारा सरकार बनाएं, वरना महागठबंधन की सरकार आने पर बिजली संकट फिर से बढ़ सकता है।
उन्होंने अपने क्षेत्र औराई का उदाहरण देते हुए बताया कि राजद सरकार के समय वहां केवल 20% लोगों को ही बिजली उपलब्ध थी और वह भी अनियमित रूप से। लोग जुगाड़ के सहारे बिजली का उपयोग करते थे। आज उनके क्षेत्र में पांच फीडर हैं, जिनमें से चार चालू हैं और एक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार के प्रयासों का परिणाम है।
यह जन संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार की मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुंचाने और इसके लाभों को समझाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Also Read : बिहार के सभी 38 जिलों में शुरू होंगे संस्कृत विद्यालय