Munger : मुंगेर जिले के गंगटा–संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर स्थित महानय नदी पुल पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एक 16 चक्का वाला हाइवा ट्रक पुल से नदी में गिरते-गिरते बच गया। ट्रक का पिछला हिस्सा नदी की ओर लटक गया, जबकि अगला हिस्सा सड़क पर अटका रहा। घटना के बाद पुल पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया और जमुई की ओर से आने वाले वाहनों की कतारें लग गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह ट्रक चालक को अचानक नींद आ गई, जिसके चलते उसने जोरदार ब्रेक लगाया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के बीच में लटक गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। संग्रामपुर और टेटिया बंबर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने के लिए क्रेन मंगाने की व्यवस्था शुरू की। पुलिस ने बताया कि अगर चालक ने समय पर ब्रेक नहीं लगाया होता, तो ट्रक नदी में गिर सकता था, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं और ट्रक को हटाने का कार्य जारी है।
Also Read : 9 IPS और 40 DSP के जिम्मे दिशोम गुरु के श्राद्ध कर्म की सुरक्षा की कमान
Also Read : जमशेदपुर में कनवाई चालक की हत्या के पांच आरोपी फरार, पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकियां
Also Read : आयकर विधेयक 2025 लोकसभा में पेश, टैक्स दरों में बदलाव नहीं होगा