New Delhi : केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत सोमवार को 3,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। इस राशि से देशभर के करीब 30 लाख आपदा-प्रभावित किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों की आय और जीवन सुरक्षा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। मंत्री चौहान ने यह भी बताया कि अगली किस्त के रूप में 8,000 करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे।
बीमा कंपनियों पर सख्ती
मंत्री ने कहा कि अब बीमा कंपनियों को समय पर भुगतान करना अनिवार्य होगा। अगर कोई कंपनी तय समय सीमा में दावा राशि नहीं देती है, तो उसे 12% ब्याज सहित भुगतान करना होगा, जो सीधे किसान के खाते में जमा किया जाएगा।
किसानों को मिला भरोसा
शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो संदेश में किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं सिर्फ फसल नहीं, बल्कि किसान की आजीविका को भी नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में यह योजना उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
योजना का विस्तार और बजट
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने 18 फरवरी 2025 को अपनी 9वीं वर्षगांठ मनाई है। 2016 में शुरू की गई इस योजना को जनवरी 2025 में 2025-26 तक बढ़ा दिया गया है, जिसके लिए सरकार ने 69,515.71 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।
किसानों में बढ़ रहा भरोसा
2023-24 में इस योजना से जुड़ने वाले गैर-लोनी (स्वेच्छा से जुड़ने वाले) किसानों की संख्या 55% तक पहुंच गई है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश का हर किसान इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित हो सके।