Saraikela : सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल में शनिवार तड़के सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें दो मालगाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं। घटना चांडिल रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर पोल संख्या 375/22 के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और लोकोमोटिव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद ट्रैक पर मलबा फैल गया, जिससे अप और डाउन दोनों रेल लाइनों पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।
सुबह करीब 4:15 बजे यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक मालगाड़ी टाटानगर से बोकारो जा रही थी, जबकि दूसरी बोकारो से टाटानगर की ओर आ रही थी। प्रारंभिक जांच में सिग्नल सिस्टम में तकनीकी खामी की आशंका जताई गई है। टक्कर के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए। सूचना मिलते ही दक्षिण-पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। चालक दल के कुछ सदस्यों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। राहत दल भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने और ट्रैक बहाली का काम कर रहा है।
हादसे के चलते चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट पर सभी यात्री और मालगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। स्टेशनों पर यात्रियों को हेल्पडेस्क और अनाउंसमेंट के जरिए लगातार अपडेट दिया जा रहा है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ट्रैक बहाली में 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है। यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने और रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी लेने की अपील की गई है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं, जबकि माल परिवहन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Also Read : झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 12 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मॉनसून