Jamshedpur: जमशेदपुर शहर में रोज़ाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। अब गूगल मैप के ज़रिए पूरे शहर के ट्रैफिक पर नजर रखी जाएगी और उसी के आधार पर नियंत्रण किया जाएगा।
पुलिस कंट्रोल रूम में एक बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर शहर की सभी मुख्य सड़कों की लाइव निगरानी की जा रही है। जैसे ही किसी स्थान पर जाम की स्थिति बनती है, स्क्रीन पर वह क्षेत्र रेड ज़ोन में दिखेगा और अलार्म बजेगा। इसके बाद तुरंत संबंधित थाना प्रभारी को सूचना दी जाएगी ताकि समय पर ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सके।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि यह सिस्टम अभी ट्रायल पर शुरू किया गया है। यदि यह सफल रहता है, तो इसे पूरे शहर में स्थायी रूप से लागू किया जाएगा।
इस पहल से पुलिस को तुरंत यह जानकारी मिल जाएगी कि कहां जाम है, और आम नागरिक गूगल मैप की सहायता से वैकल्पिक मार्ग चुन सकेंगे। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन की भी खपत कम होगी।
जमशेदपुर के जिन इलाकों में अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है, उनमें साकची, मानगो चौक, जुगसलाई, स्टेशन रोड और स्वर्णरेखा लिंक रोड प्रमुख हैं। मानगो चौक पर सुबह और शाम को भारी ट्रैफिक रहता है, वहीं स्टेशन रोड पर खड़े ऑटो और लिंक रोड पर भारी वाहनों व अवैध पार्किंग से समस्या होती है।
इस सिस्टम को चलाने के लिए कंट्रोल रूम में तकनीकी स्टाफ शिफ्टों में तैनात रहेगा। जैसे ही रेड ज़ोन का संकेत मिलेगा, पुलिस को सूचित किया जाएगा और टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को सुचारु बनाएगी।
पुलिस अब यह भी विश्लेषण करेगी कि किस समय किन इलाकों में ट्रैफिक ज्यादा रहता है, ताकि भविष्य के लिए बेहतर और ठोस ट्रैफिक मैनेजमेंट योजना बनाई जा सके।