Jamshedpur : जमशेदपुर के बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के NH-18 पर शुक्रवार सुबह दो ट्रेलरों के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा बहरागोड़ा महाविद्यालय के पास हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड निर्माण के कारण पिछले कई महीनों से सड़क को एकतरफा (वन-वे) किया गया है, जिसके चलते दोनों दिशाओं की गाड़ियों का आवागमन एक ही छोर से हो रहा है।
इसी दौरान जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहे ट्रेलर (NL-01AF-5401) और उड़ीसा से जमशेदपुर की ओर आ रहे ट्रेलर (HR-55AR-2561) के चालकों द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों ट्रेलरों के चालक पूरी तरह सुरक्षित रहे।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे ने सड़क पर एकतरफा यातायात व्यवस्था के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं को एक बार फिर उजागर किया है।
Also Read : झारखंड JSSC भाषा शिक्षक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, 1059 अभ्यर्थी सफल