Nalanda : नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में एक युवक की बॉडी नदी में मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गौसनगर गांव निवासी 24 वर्षीय गिरबल कुमार के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे उसका शव गांव से करीब दो किलोमीटर दूर धनायन नदी से बरामद हुआ। शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिहटा–सरमेरा मुख्य पथ को गोपालबाद के पास शव रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर सरमेरा, बिंद और अस्थावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने अस्थावां थाना की पुलिस गाड़ी पर चढ़कर विरोध जताया और जमकर नारेबाजी की। घरवालों का इल्जाम था कि गिरबल कुमार की हत्या कर उसकी बॉडी को नदीं में फेंका गया है।
परिवार ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक की बहन रानी सिन्हा ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे आखिरी बार भाई से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल लोकेशन गांव के पास तक मिला, फिर अचानक बंद हो गया। 3 अगस्त को परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की।
मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत कुमार के अनुसार, गिरबल पटना में काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव आया था। 2 अगस्त की रात वह अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। रात 9 बजे तक सभी साथ थे। उसने घर पर कहा था कि थोड़ी देर में लौटेगा, लेकिन वह रातभर नहीं लौटा। जब दोस्तों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने भी कुछ नहीं बताया। गुरुवार सुबह जब उसका शव नदी में मिला, तो गर्दन रेती हुई थी और शरीर पर कई गहरे जख्म थे, जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में तनाव
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव और आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Also Read : पुलिस के एक्टिव होते ही धराया स्कूटी चोर, घर के बाहर से चुरा ले गया था गाड़ी