Ranchi : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची रेल मंडल ने पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। यह व्यवस्था 6 और 7 अगस्त से लागू हो रही है, जिससे यात्रियों को यात्रा में और अधिक सहूलियत होगी।
- पूर्णिया कोर्ट – हटिया एक्सप्रेस (18625) : 7 अगस्त से दनौली फुलवड़िया स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव होगा। ट्रेन सुबह 06:06 बजे स्टेशन पर पहुंचेगी और 06:08 बजे प्रस्थान करेगी।
- हटिया – पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस (18626) : 7 अगस्त से दनौली फुलवड़िया स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा। ट्रेन शाम 19:16 बजे पहुंचेगी और 19:18 बजे रवाना होगी।
- सम्बलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस (15027) : 8 अगस्त से कर्पूरीग्राम स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन सुबह 06:52 बजे पहुंचेगी और 06:54 बजे प्रस्थान करेगी।
- गोरखपुर – सम्बलपुर एक्सप्रेस (15028) : 7 अगस्त से कर्पूरीग्राम स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा। ट्रेन दोपहर 14:54 बजे पहुंचेगी और 14:56 बजे रवाना होगी।
- पटना – हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18621) : 6 अगस्त से रामपुर डुमरा जंक्शन और मनकठा स्टेशन पर ठहराव होगा। रामपुर डुमरा जंक्शन पर ट्रेन शाम 17:36 बजे पहुंचेगी और 17:38 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि मनकठा स्टेशन पर 18:03 बजे पहुंचेगी और 18:05 बजे रवाना होगी।
- हटिया – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18622) : 6 अगस्त से मनकठा स्टेशन और 7 अगस्त से रामपुर डुमरा जंक्शन पर ठहराव होगा। मनकठा स्टेशन पर ट्रेन सुबह 09:15 बजे पहुंचेगी और 09:17 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि रामपुर डुमरा जंक्शन पर 09:43 बजे पहुंचेगी और 09:45 बजे रवाना होगी।
- इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस (18623) : 6 अगस्त से टेहटा स्टेशन पर ठहराव शुरू होगा। ट्रेन रात 22:42 बजे पहुंचेगी और 22:44 बजे प्रस्थान करेगी।
- हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस (18624) : 7 अगस्त से टेहटा स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन सुबह 04:33 बजे पहुंचेगी और 04:35 बजे रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन नए ठहरावों से स्थानीय यात्रियों को काफी सुविधा होगी और उनकी यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
Also Read : ट्रक की चपेट में आने से आठवीं कक्षा के छात्र की मौ’त