New Delhi : संसद भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सम्मानित किया गया। जैसे ही पीएम मोदी बैठक में पहुंचे, एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं ने ‘हर-हर महादेव’ के नारों से उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर विपक्ष ने खुद अपने पैर पर पत्थर मारा है। उन्होंने सेना के शौर्य पर उठाए गए सवालों की आलोचना की और कहा कि ऐसा कमजोर विपक्ष बहुत कम देखने को मिलता है।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi was welcomed and felicitated with a thunderous applause amid chants of ‘Har Har Mahadev’, after the success of Operation Sindoor and Operation Mahadev, at the NDA Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/DO4SjNPOAh
— ANI (@ANI) August 5, 2025
महिला सांसदों को दी गई अग्रिम पंक्ति
बैठक में एक खास बात यह रही कि महिला सांसदों को पहली पंक्ति में बैठने की जगह दी गई। इससे बैठक का संदेश महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी गया।
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा
बैठक की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि जल्द ही उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। एनडीए को 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार की घोषणा करनी है। चुनाव 9 सितंबर को होगा।
पहलगाम हमले पर श्रद्धांजलि प्रस्ताव
बैठक में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसमें हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और सेना के साहस की सराहना की गई।
विपक्ष के विरोध और धरना
दूसरी ओर, संसद में विपक्ष बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है। इसी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के सांसद मंगलवार को संसद भवन के मकर द्वार के सामने धरना देंगे। उनका नारा होगा: “हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारी लड़ाई”।
विधेयक पेश किए जाएंगे
आज संसद में राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025 और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025 को केंद्रीय मंत्री मंसुख मंडाविया द्वारा पेश किया जाएगा।
नए सांसदों से परिचय
बैठक के अंत में किरण रिजीजू ने हाल ही में चुने गए नए सांसदों का सभी से परिचय कराया, जिनमें उज्ज्वल निकम, सी सदानंद मास्टर, और हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल हैं।