Ranchi : झारखंड के जननायक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरा राज्य शोक में डूब गया है। पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन के लिए राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित आवास पर सोमवार रात से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। हजारों की संख्या में लोग गुरुजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
गुरुजी के लिए झुके हजारों सिर
मंगलवार सुबह मोरहाबादी मैदान का माहौल पूरी तरह बदल गया। आमतौर पर मॉर्निंग वॉक करने वालों से गुलजार रहने वाला इलाका आज शोक में डूबा नजर आया। लोग खामोशी के साथ गुरुजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। किसी ने फूल चढ़ाए, किसी ने मौन प्रार्थना की, तो किसी की आंखें नम थीं।
#WATCH | Jharkhand: People pay last respects to former Jharkhand CM and founding patron of JMM, Shibu Soren, at his residence in Ranchi.
He passed away at Sir Ganga Ram Hospital in Delhi on 4th August, after a prolonged illness. His last rites will be performed later today at… pic.twitter.com/SreKeasZqN
— ANI (@ANI) August 5, 2025
पूरी रात आम जनता के लिए खुला रहा दरवाज़ा
शिबू सोरेन के आवास का दरवाज़ा रातभर आम लोगों के लिए खुला रहा। समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। बावजूद इसके लोग शांतिपूर्वक और अनुशासित तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए।
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर मोरहाबादी से झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद उनके पैतृक गांव निमरा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राज्य सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। स्कूल, कार्यालय और बाजारों में भी शोक की भावना साफ दिख रही है। गुरुजी के निधन को झारखंड ने सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि अपने अभिभावक को खो देने जैसा माना है।
Also Read : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 19 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म