Jamtara (Rajiv Jha) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद “दिशोम गुरु” शिबू सोरेन का सोमवार को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद अवसर पर जामताड़ा जिला प्रशासन ने समाहरणालय सभागार में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता DC रवि आनंद ने की। इस दौरान SP राज कुमार मेहता, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
DC रवि आनंद ने कहा कि शिबू सोरेन के सम्मान में झारखंड सरकार ने 4 से 6 अगस्त तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राज्य के उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है। साथ ही, इस अवधि में कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं होगा।
Also Read : भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराया, सिराज के पांच विकेट ने दिलाई ऐतिहासिक जीत