Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने एक ई-रिक्शा ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी और बॉडी को उसके घर के पास फेंक दिया। मृतक की शिनाख्त सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बांध रोड निवासी बैद्यनाथ पटेल (40) के तौर पर की गई है। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रारंभिक जांच में पैसे के लेन-देन को हत्या का कारण बताया जा रहा है।
शनिवार सुबह से लापता थे बैद्यनाथ
पड़ोसी रंजित चौधरी ने बताया कि बैद्यनाथ शनिवार सुबह 6 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात करीब 11:30 बजे बांध के पास, घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर उनका शव मिला। बॉडी पर कई जगह चोट के निशान थे, खासकर सिर पर हल्की चोट के निशान पाए गए। परिजनों के अनुसार बैद्यनाथ को बेरहमी से पीटा गया और हत्या के बाद शव को वहां लाकर फेंका गया।
आरोपी का भाई हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने आरोपी के भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सिटी एसपी कोटा किरण ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। इसके अलावा, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस मानवीय और तकनीकी आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।
परिवार में शोक की लहर
बैद्यनाथ अपने पीछे पत्नी, दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गए हैं। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है और गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Also Read : Breaking : रांची में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आ’त्मह’त्या, पुलिस जुटी जांच में