Johar Live Desk : एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप 2025 के लिए दुबई और अबू धाबी को आधिकारिक मेजबान शहर घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट में दुबई 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें फाइनल भी शामिल है, जबकि अबू धाबी में 8 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में
भारत 10 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का आखिरी लीग मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा।
ACC अध्यक्ष ने क्या कहा?
ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट का उत्सव है। दुबई और अबू धाबी जैसे शहर खिलाड़ियों और प्रशंसकों को बेहतरीन अनुभव देंगे।
टी20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा, ताकि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी हो सके। पहली बार एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
- ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
- ग्रुप B: बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, हांगकांग
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
आयोजक भारत, आयोजन स्थल यूएई
हालांकि भारत एशिया कप 2025 का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक कारणों से 2027 तक तटस्थ स्थानों पर खेलने का समझौता है।
पूरा शेड्यूल
- 9 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम हांगकांग चीन, अबू धाबी
- 10 सितंबर – भारत बनाम यूएई, दुबई
- 11 सितंबर – बांग्लादेश बनाम हांगकांग चीन, अबू धाबी
- 12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान, दुबई
- 13 सितंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, अबू धाबी
- 14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
- 15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान, अबू धाबी
- 15 सितंबर – श्रीलंका बनाम हांगकांग चीन, दुबई
- 16 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
- 17 सितंबर – पाकिस्तान बनाम यूएई, दुबई
- 18 सितंबर – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
- 19 सितंबर – भारत बनाम ओमान, अबू धाबी
सुपर फोर मैचों के शेड्यूल
- 20 सितंबर – B1 बनाम B2, दुबई
- 21 सितंबर – A1 बनाम A2, दुबई
- 23 सितंबर – A2 बनाम B1, अबू धाबी
- 24 सितंबर – A1 बनाम B2, दुबई
- 25 सितंबर – A2 बनाम B2, दुबई
- 26 सितंबर – A1 बनाम B1, दुबई
- 28 सितंबर – फाइनल, दुबई
Also Read : Breaking : रांची में एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आ’त्मह’त्या, पुलिस जुटी जांच में