Johar Live Desk : अगर आपका भी Gmail इनबॉक्स फुल हो चुका है और जरूरी मेल्स आने में दिक्कत हो रही है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा आसान तरीका जिससे आप एकसाथ हजारों ईमेल्स को सिर्फ कुछ क्लिक में डिलीट कर सकते हैं।
Gmail यूज़र्स की सबसे बड़ी समस्या यही होती है कि हर मेल को एक-एक करके डिलीट करना बेहद थकाऊ होता है। लेकिन अब आप अपनी इनबॉक्स, प्रमोशन, सोशल, या किसी भी खास कैटेगिरी के ईमेल्स को झटपट साफ कर सकते हैं।
ऐसे करें ईमेल्स को बल्क में डिलीट
- Gmail में लॉगिन करें और इनबॉक्स खोलें।
- सबसे ऊपर बने चेकबॉक्स पर क्लिक करें, जिससे करंट पेज के सभी ईमेल सिलेक्ट हो जाएंगे।
- ऊपर दिख रहे ब्लू नोटिफिकेशन में “सभी ईमेल सिलेक्ट करें” पर क्लिक करें।
- अब डिलीट आइकन (ट्रैश) पर क्लिक करें और एक्शन कन्फर्म करें।
बस! आपके सारे चुने हुए मेल्स डिलीट हो जाएंगे।
खास मेल्स को भी डिलीट कर सकते हैं:
- कैटेगिरी जैसे प्रमोशन, सोशल आदि चुनकर
- सेंडर के नाम या ईमेल एड्रेस से
- तारीख या साइज के आधार पर
- लेबल्स के ज़रिए
पूरी इनबॉक्स करना चाहते हैं खाली?
All Mail सेक्शन में जाकर सारे मेल सेलेक्ट करें और डिलीट कर दें। इतना आसान है!
ध्यान रहे, डिलीट किए गए ईमेल्स 30 दिन तक Bin (Trash) में रहते हैं। आप चाहें तो वहीं से उन्हें मैन्युअली परमानेंटली डिलीट करके स्पेस पूरी तरह फ्री कर सकते हैं।
अब समय है अपने Gmail अकाउंट को साफ-सुथरा बनाने का, ताकि कोई जरूरी मेल मिस न हो!
Also Read : सीएम नीतीश कुमार ने किया 300 करोड़ की नाला परियोजनाओं का शिलान्यास