Johar Live Desk : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेज दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से इस किस्त को जारी किया।
इस बार लगभग 9.70 करोड़ किसानों के बैंक खातों में किस्त ट्रांसफर की गई है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके खाते में भी यह रकम आ चुकी होगी या जल्द ही पहुंच जाएगी।
ऐसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं
- मोबाइल मैसेज से जानकारी:
अगर आप पात्र हैं, तो सरकार या बैंक की तरफ से SMS के जरिए जानकारी भेजी जाती है कि आपके खाते में रकम भेज दी गई है। - बैंक मैसेज:
अगर सरकार की तरफ से मैसेज नहीं आया, तो बैंक की ओर से भी ट्रांजैक्शन की सूचना मिल सकती है। - एटीएम से चेक करें:
मैसेज न मिलने पर नजदीकी एटीएम जाएं और डेबिट कार्ड से बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट निकालकर जानकारी प्राप्त करें। - बैंक जाकर पासबुक एंट्री:
अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आप बैंक जाकर पासबुक अपडेट करवा सकते हैं।
Also Read : बिहार में हरित ऊर्जा को बढ़ावा : ऊर्जा सचिव ने की परियोजनाओं की समीक्षा, समयबद्ध पूर्णता के निर्देश
Also Read : भारत रूस से तेल खरीद जारी रखेगा, अमेरिकी दबाव का असर नहीं