Jamshedpur: टाटा स्टील ने टीएसएन वायर्स कंपनी लिमिटेड का पूरा अधिग्रहण कर लिया है। पहले कंपनी में टाटा स्टील की 60% हिस्सेदारी थी, अब शेष 40% शेयर भी खरीदकर वह इसकी पूरी मालकिन बन गई है।
टीएसएन वायर्स थाईलैंड में संचालित एक संयुक्त उपक्रम थी, जिसे सियाम इंडस्ट्रियल वायर्स कंपनी लिमिटेड (SIW) और निचिया स्टील वर्क्स लिमिटेड मिलकर चला रहे थे। SIW के पास 60% और निचिया के पास 40% हिस्सेदारी थी।
गुरुवार को टाटा स्टील ने निचिया से 270 रुपये प्रति शेयर की दर से 40% हिस्सेदारी भी खरीद ली। अब कंपनी की 100% हिस्सेदारी टाटा स्टील के पास आ गई है।
टीएसएन वायर्स का वार्षिक टर्नओवर लगभग 275 करोड़ रुपये है, हालांकि इसकी नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये के घाटे में है। इसकी उत्पादन क्षमता करीब 41 किलो टन प्रति वर्ष है।
इस अधिग्रहण से टाटा स्टील को दक्षिण-पूर्व एशिया में अपनी स्थिति मजबूत करने और स्टील वायर उत्पादों के क्षेत्र में विस्तार का अवसर मिलेगा।