Ranchi/Khunti : खूंटी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत है। एसपी मनीष टोप्पो लगातार थानेदारों को दिशा-निर्देश भी दे रहे है। बीते गुरुवार को खूंटी पुलिस को इसी का परिणाम है कि तीन मामलों में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने अफीम तस्करों को पकड़ा है। वहीं चार डकैत को हथियार के साथ रंगेहाथ पकड़ा। खूंटी एसपी ने प्रेसवार्ता कर तीनों मामले की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 65 लाख मूल्य का अवैध डोडा, एक पीएलएफआई नक्सली को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि डकैती के एक मामले में चार डकैतों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सिलादोन इलाके से हो रही थी अफीम की तस्करी
खूंटी एसपी मनीष टोप्पो को गुप्त सूचना मिली की अफीम तस्करों द्वारा सिलादोन से अफीम की खेप को दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है। सूचना के बाद एसपी ने थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया. थाना प्रभारी दल बल के साथ सिलादोन रवाना हो गए. इसी क्रम में सिलादोन के पास एक ट्रक आता दिखा. पुलिस को देख ट्रक में सवार लोग गाड़ी खड़ा कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक की जांच की तो केमिकल पाउडर लदे बोरियों के बीच डोडा छिपाया हुआ है. इसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी।
कर्रा में पांच माह पूर्व डकैती मामले का खुलासा
दूसरे मामले में खूंटी थाना की पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हथियार के साथ चार संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित लोहरा, पंकज राम, आशुतोष कुमार और संदीप कुमार शामिल है। इनके पास से एक देशी पिस्टल, गोली और लुट के मोबाइल के साथ दो मोबाइल बरामद किया है। इससे पूर्व पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कर्रा इलाके में हुए पांच माह पूर्व एक डकैती मामले का खुलासा किया है। सभी ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।
Also Read : रसोई की दीवार गिरने से मासूम की मौ’त, बहन गंभीर रूप से घायल