Bokaro : बोकारो के सेक्टर-12 थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहांचल कोऑपरेटिव कॉलोनी में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। उड़ीसा के भुवनेश्वर से करीब छह महीने पूर्व लापता हुई एक शादीशुदा युवती को पुलिस ने एक मकान से बरामद किया है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक जमील अख्तर पहले भी तीन हिंदू लड़कियों से शादी कर चुका है और यह उसकी चौथी शादी है।
कॉल ट्रेस से मिला सुराग
लड़की के पिता ज्योति रंजन नाथ राय ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी की शादी पहले ही हो चुकी है, लेकिन उसका अभी तलाक नहीं हुआ है। करीब छह महीने पहले वह अचानक लापता हो गई थी। उन्होंने भुवनेश्वर थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ औपचारिकता निभाई।
बाद में कॉल ट्रेसिंग के जरिए जब वह बोकारो पहुंचे और लोहांचल कोऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 161 के मकान मालिक शशि भूषण से पूछताछ की, तो शुरुआत में उन्होंने जानकारी देने से इनकार कर दिया और झूठ बोला कि वहां कोई नहीं रह रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद, युवती और युवक को मकान से बरामद कर सेक्टर-12 थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
हिंदू नाम से लिया था किराए पर मकान
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरोपी युवक ने मकान किराए पर लेते समय हिंदू नाम के फर्जी दस्तावेज दिए थे। जब इस बात का खुलासा हुआ तो कॉलोनी में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से लव जिहाद का मामला है और प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
मकान मालिक पर दुर्व्यवहार का आरोप
घटना के दौरान मकान मालिक शशि भूषण ने आम लोगों और मीडिया के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसकी निंदा की जा रही है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस मकान मालिक की भूमिका की भी जांच करे।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल सेक्टर-12 थाना पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : श्रावणी मेले में रेलवे की इनकम में हुआ इजाफा, 20 दिनों में 8.82 करोड़ से अधिक की हुई कमाई