Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बारीडीह निवासी सुमित्रा प्रमाणिक नाम की युवती ने दोमुहानी डोबो पुल से नदी में छलांग लगा दी। सुमित्रा अपनी सहेली अलीशा के साथ घूमने आई थी। अलीशा ने बताया कि पुल पर पहुंचने के बाद सुमित्रा का अपने बॉयफ्रेंड से फोन पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने अचानक नदी में छलांग लगा दी।
सुमित्रा बिष्टुपुर में एक पीजी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। नदी का जलस्तर बढ़ा होने और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में मुश्किल हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक सुमित्रा का पता नहीं चल सका।
सोनारी थाना प्रभारी सरजू आनंद ने बताया कि युवती के मोबाइल कॉल विवरण और सहेली के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
Also Read : कोडरमा घाटी में पलटा ट्रक, रांची-पटना रोड पर लगा लंबा जाम, यातायात ठप
Also Read : लातेहार में जंगली हाथियों का हमला, एक युवक की मौ’त
Also Read : निर्वाचन आयोग जारी की नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, ऑनलाइन ऐसे चेक करें चेक
Also Read : बिग बॉस 19 का टीज़र जारी, इस दिन से शुरू होगा नया सीजन, ‘घरवालों की सरकार’ बनेगी खास थीम