Ranchi : आतंकी संगठनों से तालुकात रखने को लेकर ATS या NIA हर बार झारखंड में लड़कों की खोजबीन करती थी। लेकिन, यह दूसरी बार है जब झारखंड की रहने वाली एक 30 वर्षीय युवती आतंकी संगठन से जुड़े मामले में गिरफ्तार हुई है। गिरफ्तार युवती का नाम शमा परवीन है। वह कोडरमा जिले के तिलैया इलाके की रहने वाली है। शमा परवीन का संबंध आतंकी संगठन अलकायदा से है। गिरफ्तार शमा परवीन को ATS अपने कब्जे में रखकर पूछताछ कर रही है। बेंगलुरु एटीएस ने झारखंड एटीएस की टीम को इसके बारे में सूचना दी है। झारखंड एटीएस की टीम जल्द बेंगलुरु के लिए रवाना होगी, ताकि पूरे मामले में पूछताछ किया जा सकें।
इंस्टाग्राम से करती थी रेडिकलाइजेशन
गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि शमा परवीन इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लड़कों को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ती थी। उसके इंस्टा अकाउंट पर हजारों फॉलोअर्स थे। शमा का मकसद भारत में मजहबी आधार पर हिंसा फैलाना था।
#WATCH अहमदाबाद: गुजरात ATS ने अलकायदा से जुड़ी एक महिला शमा परवीन (30) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/1HwgmxGef6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2025
पाकिस्तान से था सीधा संपर्क
ATS के अनुसार, शमा परवीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से सीधे संपर्क में थी। वह 4-5 ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल्स पर काम कर रही थी। जांच में सामने आया है कि वह बेंगलुरु में बैठकर पूरे नेटवर्क को संभाल रही थी।
चार अन्य आतंकियों की गिरफ्तारी से मिला सुराग
शमा परवीन की गिरफ्तारी, देश के अलग-अलग हिस्सों से पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुई है। इन आतंकियों में मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी, जीशान अली और मोहम्मद फैक शामिल हैं। सभी AQIS से जुड़े बताए जा रहे हैं।
लोकतंत्र खत्म करने की थी साजिश
ATS का दावा है कि यह मॉड्यूल भारत में शरिया कानून लागू करने की साजिश रच रहा था। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काया जा रहा था। एजेंसियों के मुताबिक, शमा परवीन काफी हद तक कट्टरपंथी बन चुकी थी और उसका सोशल मीडिया अकाउंट लंबे समय से निगरानी में था।
फिलहाल जांच जारी
गुजरात ATS ने शमा को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात लाया है और उससे पूछताछ जारी है। सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि उससे आतंकियों के नेटवर्क के बारे में और अहम जानकारियां मिलेंगी।
Also Read : CM नीतीश के आशा-ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि दोगुनी पर तेजस्वी का तंज, कहा…
Also Read : चक्रधरपुर रेल मंडल में अगस्त में कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट