Khunti : खूंटी ज़िले में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। तेज़ बारिश में पेलोल गांव में बनई नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन बह गया। इससे पहले, इसी जगह बना पुल 19 जून को भारी बारिश में टूट गया था।
श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए एसकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अस्थायी डायवर्सन बनाया था, लेकिन बारिश के तेज बहाव के आगे वह भी टिक नहीं सका।
छाता नदी पर बना डायवर्सन तीसरी बार बहा
डोड़मा-गोविंदपुर सड़क पर छाता नदी पर बना डायवर्सन भी इस मानसून में तीसरी बार बह गया है। इससे डोड़मा, जम्हार, गोविंदपुर और आसपास के इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। लोग अब 8-10 किलोमीटर लंबा वैकल्पिक रास्ता अपनाने को मजबूर हैं।
जरागुट्ट गांव में टूटी पुलिया
रनिया प्रखंड के जरागुट्ट गांव के पास की एकमात्र पुलिया भी बारिश में दो टुकड़ों में टूट गई। यह पुलिया न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए बल्कि खूंटी, चाईबासा और सिमडेगा को जोड़ने वाले मार्ग का अहम हिस्सा थी। इसके टूटने से करीब 30 गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।
परेशानी में स्कूली बच्चे, मरीज और ग्रामीण
डायवर्सन और पुल टूटने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई, मरीजों की अस्पताल पहुंचने की सुविधा और जरूरी सामान की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई है। लोग जान जोखिम में डालकर बाइक और साइकिल से नदी पार कर रहे हैं, जबकि चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
पथ निर्माण विभाग ने क्या कहा?
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर साह ने बताया कि भारी बारिश और तेज बहाव के कारण डायवर्सन बह गया है। जलस्तर कम होने के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।
Also Read : आम जनता के लिए खुल गया पटना म्यूजियम का नया गैलरी, CM नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन