Ranchi : झारखंड के बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा में करीब 100 एकड़ वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में CID की विशेष अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई। इस दौरान CID ने कोर्ट में केस डायरी सौंप दी। आरोपित राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब 2 अगस्त को सुनवाई होगी।
पुनीत अग्रवाल पर आरोप है कि उनकी कंपनी राजवीर कंस्ट्रक्शन ने तेतुलिया मौजा की वन भूमि के लिए उमायुष कंपनी को 3 करोड़ 40 लाख रुपये का भुगतान किया था। जांच में सामने आया है कि तेतुलिया में 100 एकड़ से अधिक वन भूमि को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचा गया। इस मामले में भू-माफिया, अंचल कर्मियों और बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप है। यह जमीन बोकारो स्टील प्लांट द्वारा वन विभाग को लौटाई गई थी।
CID ने बोकारो के सेक्टर 12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस मामले की समानांतर जांच कर रहा है।
Also Read : संपत्ति विवाद में बवाल, खूब चले लाठी-डंडे और तलवार
Also Read : बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान का नीतीश सरकार पर तीखा हमला
Also Read : बिहार में EOU का बड़ा एक्शन, माफिया और अपराधियों की संपत्तियों पर ED का शिकंजा