Gumla : गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है। टेंगरिया पंचायत के भुजी टोली गांव में शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे उसके अंदर सो रहे 58 वर्षीय रोपना खड़िया की दबकर मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मलबा हटाकर रोपना को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। पंचायत मुखिया कमला देवी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पालकोट थाना के एएसआई प्रमोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।
इस बीच, टेंगरिया पंचायत के अन्य इलाकों में भी कई मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। टेंगरिया खास टोला के किशोर प्रसाद, अभिमन्यु प्रसाद और गढ़ बगीचा टोली के फिरू चीक बड़ाईक के मकान गिर गए। फिरू का कहना है कि उन्हें करीब 2.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और उनका एक बछड़ा भी घायल हो गया है।
पालकोट बीडीओ सह सीओ बिजय उरांव ने कहा कि जिन लोगों को नुकसान हुआ है वे अंचल कार्यालय में आवेदन दें। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मुआवजा देने का प्रावधान है, और जांच के बाद उचित सहायता दी जाएगी।
Also Read : बिहार में EOU का बड़ा एक्शन, माफिया और अपराधियों की संपत्तियों पर ED का शिकंजा