Patna : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। चिराग ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह चरमराने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है और पुलिस-प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुका है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने गया में एक महिला होमगार्ड अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में दरिंदगी की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है। बिहार में हत्या, दरिंदगी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।”
चिराग ने सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि या तो पुलिस अपराध रोकने में असफल साबित हो रही है, या फिर इन घटनाओं को लीपापोती कर ढकने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात ऐसे ही रहे, तो आने वाले दिनों में बिहार में और भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ लोग इन घटनाओं को सरकार को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारी तो अंततः सरकार और प्रशासन की ही बनती है। उन्होंने जोर देकर कहा, “बिहार और बिहारी की सुरक्षा अब इस सरकार के बस की बात नहीं रही।”
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार से तत्काल कड़े कदम उठाने की अपील की और दुख जताते हुए कहा, “मुझे दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेलगाम हो चुका है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बिहार की जनता को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।”
Also Read : बिहार में होम गार्ड भर्ती परीक्षा के दौरान महिला के साथ सामूहिक बलात्कार…