Mumbai : मुंबई के एक थिएटर में फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने फिल्म के निर्माता और अभिनेता मान सिंह पर चप्पल से हमला कर दिया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें रुचि निर्माताओं से गुस्से में बहस करती और चप्पल से हमला करती नजर आ रही हैं। उनके समर्थन में कुछ महिलाएं और लोग निर्माताओं के खिलाफ नारे लगाते और पोस्टर लहराते दिखे, जिनमें निर्माताओं को गधों पर बैठे हुए दर्शाया गया था।
एक फिल्म के प्रिमियर पर एक्ट्रेस Ruchi Gujjar ने काटा हंगामा, वीडियो वायरल.
मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म ‘So Long Valley’ के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. ये मामला… pic.twitter.com/GUDWD4I5sn
— AajTak (@aajtak) July 26, 2025
क्या है पूरा मामला :
रुचि गुज्जर ने आरोप लगाया है कि निर्माता करण सिंह चौहान ने उनसे धोखाधड़ी की है। रुचि के अनुसार, पिछले साल करण ने उनसे संपर्क कर दावा किया था कि वह एक हिंदी टेलीविजन धारावाहिक का निर्माण कर रहे हैं, जो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। उन्होंने रुचि को सह-निर्माता बनने का ऑफर दिया और प्रोजेक्ट से जुड़े दस्तावेज भी भेजे। इस प्रस्ताव पर भरोसा कर रुचि ने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के जरिए जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच के के स्टूडियो से जुड़े खातों में 25 लाख रुपये भेजे।
हालांकि, वादा किया गया धारावाहिक कभी शुरू नहीं हुआ। रुचि का दावा है कि बार-बार संपर्क करने पर करण उन्हें टालते रहे और झूठ बोलते रहे। बाद में उन्हें पता चला कि उनके पैसे का इस्तेमाल धारावाहिक के लिए नहीं, बल्कि फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के निर्माण में किया गया। रुचि ने बताया, “जब मुझे पता चला कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है, तो मैंने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया।”
पुलिस में दर्ज हुई FIR
मुंबई पुलिस ने रुचि की शिकायत के आधार पर करण सिंह चौहान (36) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 352 और 351(2) के तहत 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रुचि ने अपने दावों के समर्थन में बैंकिंग रिकॉर्ड और दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे हैं। इस मामले की जांच अभी जारी है।
कौन हैं रुचि गुज्जर :
राजस्थान के गुर्जर परिवार में जन्मीं रुचि गुज्जर एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2023 में मिस हरियाणा का खिताब जीता था। हाल ही में मेट गाला में अपने ट्रेडिशनल लुक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला हार पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं।
वायरल वीडियो और हंगामा
वायरल वीडियो में रुचि को थिएटर में निर्माताओं के खिलाफ नारे लगाते और विरोध प्रदर्शन करते देखा गया। उनके समर्थकों के हाथों में प्लेकार्ड थे, जिनमें निर्माताओं के चेहरों पर लाल क्रॉस के निशान बनाए गए थे। स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला करने के बाद दोनों के बीच तीखी बहस भी देखी गई।
Also Read : मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड की मजबूत पकड़, जो रूट का ऐतिहासिक शतक