Johar Live Desk : ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 544 रन बनाकर भारत पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की इस शानदार बल्लेबाजी का श्रेय पूर्व कप्तान जो रूट को जाता है, जिन्होंने 150 रनों की नाबाद पारी खेलकर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
जो रूट का ऐतिहासिक मुकाम
जो रूट ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 14 चौके लगाए और 120 रन पूरे करते ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग (13,378 रन) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रूट के नाम अब 13,409 रन हो गए हैं, और वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) से सिर्फ 2,512 रन पीछे हैं। रूट ने ओली पोप (144 रन) और बेन स्टोक्स (142 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
जहां इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश की, वहीं भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन पूरी तरह से फीके नजर आए। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने तेज शुरुआत दी, हालांकि दोनों शतक से चूक गए। इसके बाद रूट और स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इस दौरान बेअसर रहा, जिसके चलते भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
मैच का हाल
भारत की पहली पारी 358 रनों पर समाप्त हुई थी। जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक 544/7 रन बना लिए हैं, और उनके पास अभी तीन विकेट शेष हैं। भारत को अब मैच में वापसी करने के लिए जल्दी विकेट चटकाने होंगे, वरना इंग्लैंड की बढ़त और खतरनाक हो सकती है।
Also Read : CM नीतीश ने मधुबनी में 426 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास