Ranchi : राजधानी में एक दिलदहलाने वाली वारदात सामने आयी है। एक युवक ने 18 वर्षीय एक युवती पर लिक्विड अटैक किया है। लिक्विड युवती के चेहरे पर फेंका गया है। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर की पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने कहा कि मामला सही है। कुछ देर पहले ही यह वारदात टेंडरग्राम में घटित हुई है। पुलिस की टीम आरोपी युवक को पकड़ने में जुटी है। घटना के कारण को लेकर पूछने पर कहा कि फिलहाल इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
इधर, युवती का इलाज कर रही डॉ भारती कच्छप का कहना है कि उसके चेहरे पर पेट्रोल जैसा कोई लिक्विड फेंका गया है। जख्मी युवती की इलाज चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
Also Read : मैनचेस्टर टेस्ट : इंग्लैंड की मजबूत पकड़, जो रूट का ऐतिहासिक शतक
Also Read : जमीन कारोबारी मस्त, खतियान धारी पस्त… मोटी रकम की खातिर फट रहा जमीन का खतियान
Also Read : CM नीतीश ने मधुबनी में 426 करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
Also Read : झाड़ियों से मिली नवजात बच्ची, तन पर एक कपड़ा तक नहीं
Also Read : संपत्ति विवाद में बवाल, खूब चले लाठी-डंडे और तलवार