Madhubani : CM नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हेलीकॉप्टर से विद्यालय परिसर में पहुंचे CM का JDU कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच वे निर्धारित समय से थोड़ी देर विलंब से पहुंचे। उनके साथ JDU के कार्यकारी अध्यक्ष व डिप्टी CM सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, परिवहन मंत्री शीला मंडल, प्रभारी मंत्री लीची सिंह और पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी मौजूद रहे।
प्रतिमा अनावरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
CM ने कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व पंचायती राज मंत्री स्वर्गीय हरिप्रसाद शाह की प्रतिमा का अनावरण कर की। जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आज शिलान्यास की गई योजनाएं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
426 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
CM ने 426 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें पुरानी कमला और जीवछ कमला नदियों के पुनर्जीवीकरण, चार वीयर और अन्य जल संरचनाओं का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त, 31 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से फुलहर स्थान, जहां माता सीता और प्रभु श्रीराम का प्रथम मिलन हुआ था, को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की परियोजना की आधारशिला रखी गई।
रेल ओवरब्रिज और अंतरराज्यीय बस अड्डे का शिलान्यास
कार्यक्रम में 178 करोड़ रुपये की लागत से जयनगर के शहीद चौक के समीप रेल ओवरब्रिज और 14 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से मधुबनी में अंतरराज्यीय बस अड्डे के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया। CM ने कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी और रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगी।
लोगों से सहयोग की अपील
अपने संबोधन में CM ने लोगों से विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रशासन और सरकार का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, “इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए आप सभी का सहयोग जरूरी है।”
Also Read : बिहार के इस जिले में बन रहा है तीसरा खादी मॉल… जानें