Chaibasa : चाईबासा में आर्म्स सप्लाई करने के इल्जाम में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम शंकर बिरुआ बताया गया। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। शंकर बिरुआ को बुधलाल अंगरिया के बयान और निशानदेही पर पकड़ा गया है। बुधलाल अंगरिया को बीते 24 जुलाई को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से भी एक देसी पिस्टल और दो जिंदा गोलियां जब्त की गयी थी। पुलिस को दिये अपने बयान में उसने बताया था कि उसे उसे चाईबासा ताम्बो बोदरा चौक के रहने वाले शंकर बिरुवा ने हथियार और गोलियां दी थी। इस इंफॉर्मेशन के बाद चाईबासा पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर सदर SDPO बहामन टूटी की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम बताये गये ठिकाने पर यानी ताम्बो बोदरा चौक स्थित शंकर बिरुआ के घर पहुंची। पुलिस को देखते शंकर बिरुआ भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर और घेराबंदी कर धर दबोचा। बुधलाल अंगरिया को पिस्टल एवं गोली देने के संबंध में पूछा गया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं, घर की तालाशी लेने पर बक्सा के ऊपर रखा बैग से एक देशी पिस्टल एवं दो जिंदा गोली बरामद की गयी, जिसे जब्त कर लिया गया। शंकर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की जानकारी चाईबासा के सदर SDPO बहामन टूटी ने मीडिया के साथ साझा की है।
Also Read : ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, सोशल मीडिया पर बढ़ा बज
Also Read : Breaking : BJP विधायक नवीन जायसवाल बने विधानसभा में मुख्य सचेतक, राज सिन्हा और नागेंद्र महतो उपसचेतक
Also Read : पुलिस और कुख्यात अपराधी अजय नट के बीच मुठभेड़, पैर में लगी दो गो’लियां
Also Read : BREAKING : गुमला में एनका’उंटर, तीन नक्सली ढेर, तीन हथियार बरामद