Kaimur : कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के NH-19 पर कुलहड़िया मोड़ के पास चार वाहनों की भीषण टक्कर में एक ट्रक ड्राइवर बुरी तरह फंस गया। डेढ़ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद NHAI और पुलिस की टीम ने ड्राइवर को सुरक्षित निकाला। जख्मी ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे हुई। मोहनिया से वाराणसी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक सड़क किनारे खड़ी एक मैजिक गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक को घसीटते हुए ट्रक आगे खड़े लोहा लदे ट्रक से जा टकराया, जिसके बाद लोहा लदा ट्रक अपने आगे खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में बालू लदे ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी में फंस गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और NHAI को सूचना दी। ग्रामीणों ने ड्राइवर को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद NHAI की टीम क्रेन लेकर घटनास्थल पर पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित निकाला गया। जख्मी ड्राइवर, रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भरहुआ गांव निवासी बीरबल कुमार (45 वर्ष), को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गावती में भर्ती कराया गया।
NHAI और पुलिस का त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन
NHAI के रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर उमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची और फंसे चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्गावती थाना के सब-इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read : झारखंड में जनगणना की तैयारी शुरू, सरना धर्म कोड पर भी विचार