Palamu : अपने बाप की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने अपनी सौतेली मां की बेहरमी से हत्या कर दी। इल्जाम है कि नौशाद ने चाकू से अपनी सौतेली मां तेजू का गला रेत मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात में उसकी सौतेली बहन भी बेतरह जख्मी हो गई। घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव की है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
रामगढ़ थानेदार ओम प्रकाश शाह ने बताया कि जसीमुद्दीन अंसारी दिल्ली में मजदूरी करता था। वहीं तेजू नाम की महिला से उसका टांका भिड़ गया। दोनों ने आपस में निकाह कर लिया। शादी के बाद वह तेजू को अपने पैतृक गांव यानी पलामू ले आया। इस गांव में उसकी पहली पत्नी और बच्चे पहले से ही रहते थे। जसीमुद्दीन ने दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखा था। जसीमुद्दीन का बेटा नौशाद पिता की दूसरी शादी से नाराज था। दूसरी निकाह को लेकर लंबे समय से परिवार में तनाव चल रहा था। ‘हमारी जिंदगी से दूर चली जाओ और हमें सुकून से जीने दो…’, यह कहने के लिए नैशाद अपनी सौतेली मां तेजू के घर गया था। वहां दोनों में झगड़ा हो गया। नौशाद के सिर पर खून सवार हो गया। इल्जाम है कि गुस्से में आकर नौशाद ने तेजू पर चाकू से वार कर दिया। उसने तेजू का गला रेत डाला। मौके पर ही तेजू ने दम तोड़ दिया। वहीं बीच-बचाव करने आई तेजू की बेटी यानी नौशाद की सौतेली बहन भी बेतरह जख्मी हो गयी। उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : धमकियों से परेशान RTI कार्यकर्ताओं ने विधायक सरयू राय को सौंपा ज्ञापन, की यह मांग