Koderma : कोडरमा-रजौली मुख्य मार्ग पर पत्रकार दंपती के साथ हुई मारपीट और छीनाझपटी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पत्रकार संजीव कुमार अपनी पत्नी मेनका कुमारी के साथ सीतामढ़ी से झुमरी तिलैया लौट रहे थे, तभी मेघातरी बस स्टैंड के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया।
वीडियो बनाने पर भड़के बदमाश
रात करीब 10:15 बजे संजीव कुमार ने देखा कि कुछ लोग सड़क किनारे जबरन वाहनों से पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया, लेकिन यही प्रयास उन्हें महंगा पड़ गया। भीड़ में से कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के पास आकर दरवाज़ा खोलने की कोशिश की और उनकी पत्नी को बाहर खींचने का प्रयास किया।
मोबाइल छीनकर फेंका, महिला की चेन गायब
हंगामे के दौरान बदमाशों ने पत्रकार का मोबाइल छीनकर फेंक दिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। इतना ही नहीं, महिला की गले से चेन भी छीन ली गई। किसी तरह दोनों अपनी जान बचाकर कोडरमा थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
13 में से 7 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों की पहचान की है और अब तक 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष की तलाश में छापेमारी जारी है। सभी आरोपी कोडरमा, रजौली और नवादा इलाकों के बताई जा रही है।
पुलिस ने बढ़ाई गश्ती
कोडरमा पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में गश्त और चौकसी बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
Also Read : झारखंड की बंद कोयला खदानें अब बनेंगी टूरिस्ट हॉटस्पॉट