Samastipur : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड नंबर-31 में रविवार शाम से लापता 12 साल के मोहम्मद सैफ की डेड बॉडी आज सुबह गंगापुर रोड किनारे मिला। आशंका जताई जा रही है कि पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक धुरलख निवासी मोहम्मद मुस्तकीम का बेटा था और सातवीं कक्षा में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार, सैफ के चेहरे, पीठ और गर्दन पर चोट के निशान थे। गर्दन टूटी हुई थी और मुंह से खून निकल रहा था।
आशंका है कि मारपीट के बाद गला मरोड़कर हत्या की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि उनका बेटा रविवार शाम 5 बजे से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। सोमवार सुबह शव मिलने की सूचना पर परिवार मौके पर पहुंचा और सैफ की पहचान की। मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आई है। परिवार ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
Also Read : मॉनसून सत्र को पीएम मोदी ने बताया ‘विजय उत्सव’
Also Read : वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन, चार तीर्थयात्री घायल
Also Read : बाबा आम्रेश्वर धाम में सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब