Latehar : झारखंड के लातेहार शहर में एक जंगली हाथी के घुसने से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाने वाले हाथियों ने अब शहरी क्षेत्रों की ओर रुख कर लिया है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय व्याप्त है।
स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार रात को यह हाथी सबसे पहले सबानो रोड पर देखा गया। रविवार तड़के करीब तीन बजे इसे लातेहार सब्जी मार्केट और सदर अस्पताल के पास बैठे हुए देखा गया। इस दौरान सब्जी लेने आए एक व्यक्ति को हाथी ने दौड़ाया, जिससे वह बाल-बाल बचा। इसके बाद हाथी धर्मपुर पहुंचा, जहां इसे पुराने पुलिस लाइन के पीछे शिव मंदिर और आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास देखा गया। कुछ लोगों ने बताया कि हाथी स्टेडियम की ओर भी गया।
फिलहाल, हाथी को नवोदय विद्यालय रोड, रेलवे स्टेशन सहित शहर के कई इलाकों में देखा जा रहा है। इसके शहर में इधर-उधर घूमने से लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने हाथी को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने और स्थिति को नियंत्रण में लेने का अनुरोध किया है।
Also Read : JSBCL के हाथों में शराब बिक्री आने से अचानक बढ़ गया कलेक्शन, 17 दिनों में 2.80 करोड़ की बढ़त